Posted on | 2020-11-27 |
गाजियाबाद: इंडीपेन्डेन्ट स्कूल्स फैडरेशन ऑफ इडिया जिला गाजियाबाद के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डाॅ.दिनेश शर्मा से मुलाकात की और निजी स्कूलों की समस्याओं के संबंध में उन्हें एक ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने अपनी समस्याओं से उपमुख्यमंत्री को अवगत भी कराया। उपमुख्यमंत्री ने निजी स्कूलों की समस्याओं को सुना और आश्वासन देते हुए मंच से घोषणा की कि इंडीपेन्डेन्ट स्कूल्स फैडरेशन के प्रत्यावेदन पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
इंडीपेन्डेन्ट स्कूल्स फैडरेशन ऑफ इडिया जिला गाजियाबाद के सचिव गुलशन कुमार भाम्बरी ने बताया कि विगत आठ माह से निजी स्कूल नियमित रूप से बच्चों का पठन-पाठन ऑनलाइन संचालित कर रहे है। सभी विद्यार्थी निर्बाध शिक्षा प्राप्त कर रहे है। किंतु अभिभावकों द्वारा शासनादेश 4 जुलाई 2020 एवं 11 सितंबर 2020 का उल्लंघन करते हुए फीस जमा नहीं करायी जा रही है। शासनादेश के अनुसार जो अभिभावक सक्षम/समर्थ है अथवा जो असमर्थ है दोनों ही अपने बच्चों की फीस स्कूल में जमा कराने के लिए तैयार नहीं है।
संयुक्त सचिव आलोक गर्ग ने बताया कि सभी स्कूलों ने मिलकर उपमुख्यमंत्री से पुरजोर अनुरोध किया है कि जब तक अभिभावकों द्वारा शुल्क जमा न हो, तब तक इन विद्यार्थियों को कक्षाओं से वंचित करते हुए पठन-पाठन को बाधित करने की अनुमति स्कूलों को प्रदान की जाए।
कार्यक्रम में गुलशन कुमार भाम्बरी व आलोक गर्ग के अलावा अजय जैन, जोगेंद्र सिंह, अनन्त गुप्ता, पूनम शर्मा, डाॅ.मालती गर्ग, वी.एम.त्यागी, राकेश त्यागी, श्रीमती ऋचा सूद, अवन्तिका सिंह आदि निजी स्कूलों से मैनेजमेंट सदस्य एवं प्रधानाचार्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
World Cancer Day 4th February 2021
Wishing you 72nd Republic Day
Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 23-Jan-2021
Happy makar sankranti
HAPPY LOHRI & MAKARSANKRANTI
वर्मा जी एक कड़क ऑफिसर हैं!
स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं