Posted on | 2020-03-27 |
नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के कहर के बीच लोग अपने अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं। इसी बीच, सिंगर नीति मोहन ने भी कोरोना वायरस से जुड़ा अपना डरावना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया है। दरअसल, नीति मोहन छुट्टियां मनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थीं, लेकिन उन्होंने अपनी ट्रिप पूरी किए बिना ही भारत लौटना पड़ा। उनकी एंजॉयमेंट की ट्रिप डर में तब्दील हो गई थी और कई मुश्किलों और डर के बीच नीति मोहन भारत पहुंचीं।
भारत आने के बाद नीति मोहन 14 दिन तक आइसोलेशन में रहीं और अब वो एकदम ठीक हैं। इसके बाद उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार नीति मोहन अपने पति निहार पांड्या और बहनें मुक्ति और शक्ति मोहन के साथ ऑस्ट्रेलिया गई थीं और उन्हें लॉकडाउन के डर से पहले ही भारत लौटना पड़ा। नीति मोहन ने बताया, 'वहां पर मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी। जब हमें पता चला कि हॉलीवुड ऐक्टर टॉम हैक्स और रीटा विल्सन को भी कोरोना वायरस हो गया है, जो पहले ऑस्ट्रेलिया में ही थे और यह सुनना काफी खौफनाक रहा।
उसके बाद नीति मोहन ने कहा, 'वो ऑस्ट्रेलिया में ही फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान मुझे लगा कि जब उन्हें कोरोना वायरस हो सकता है तो हमें भी हो सकता है। फिर हमारे पैरंट्स का फोन आया और हमें हम लोगों को जल्दी से भारत वापस आने को कहा।' उन्हें 17 मार्च को भारत आना था, लेकिन उन्होंने 12 मार्च को भारत आने का फैसला किया और वो सिंगापुर और दुबई के रास्ते भारत पहुंचे।
World Cancer Day 4th February 2021
Wishing you 72nd Republic Day
Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 23-Jan-2021
Happy makar sankranti
HAPPY LOHRI & MAKARSANKRANTI
वर्मा जी एक कड़क ऑफिसर हैं!
स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं